दिल्ली पुलिस SI भर्ती में बढ़े पद, अभ्यर्थियों की संख्या में हुई कमी; 3 साल में सबसे कम दावेदार

नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब- इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इस भर्ती परीक्षा के लिए देशभर से 7,34,157 अभ्यर्थियों ने आवेदन भेजें है.

POLICE

27 से 29 जून के बीच होगी परीक्षा

आयोग की तरफ से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मध्य क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और बिहार) के परीक्षार्थियों  को यह जानकारी दी गई है. SSC की तरफ से 4,001 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इच्छुक आवेदक 31 मार्च तक आवेदन भेज सकते थे. इस प्रकार देखा जाए तो एक पद लिए 183 दावेदार हैं. इसके पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 से 13 मई के बीच प्रस्तावित थी मगर लोकसभा चुनाव के कारण यह 27 से 29 जून के बीच होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

पद बढ़ने के बावजूद घटी अभ्यर्थियों की संख्या

हैरानी की बात यह है कि बढ़ती बेरोजगारी के शोर के बीच भी इस भर्ती में पद बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की संख्या कम हुई है. 2023 की भर्ती में 8,27,602 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भेजें थे. वहीं, पद सिर्फ 1876 थे, लेकिन अंतिम चयन की बात करें तो 1601 पदों के सापेक्ष ही चयन हुआ था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

2022 में 4,300 पदों पर आई भर्ती के लिए 7.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अगर श्रेणीवार आवेदन पर नजर डालें तो अनारक्षित वर्ग से 1,22,112, ओबीसी से 2,86,982, ईडब्ल्यूएस से 68,408, एससी से 1,69,464, एसटी से 87,191 आवेदन आए है. अगर कुल आवेदनों की बात करें तों इस भर्ती के लिए कुल 7,34,157 आवेदन आए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit