दिल्ली में 18 अप्रैल तक बंद रहेगी प्रगति मैदान टनल, इन वैकल्पिक रूटों का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि दिल्ली में प्रगति मैदान टनल मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते 18 अप्रैल तक रात के दौरान बंद रहेगी.

Pragati Maidan Tunnel

इन तारीखों पर दिन में भी रहेगी बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि प्रगति मैदान टनल मरम्मत और रखरखाव कार्य लोक निर्माण विभाग के इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइज़ेशन (ITPO) परियोजना प्रभाग द्वारा किया जाएगा. इसके चलते टनल रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी. यह प्रतिबंध 18 अप्रैल तक जारी रहेगा. वहीं, 24 मार्च, 31 मार्च और 7 अप्रैल यानि तीनों रविवार को पूरे दिन के लिए बंद रहेगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा. इसमें कहा गया है कि रिंग रोड़, भैरो मार्ग और मथुरा मार्ग को वैकल्पिक रूट्स के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही, लोगों से अनुरोध किया गया है कि यदि संभव हो तो उपरोक्त रूट्स पर सफर करने से परहेज करें और सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा- से- ज्यादा उपयोग करें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस परामर्श में कहा गया है कि जो लोग IGI एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और अंतर्जातीय बस स्टैंड (ISBT) की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले घर से निकले और सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit