नई दिल्ली । लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. इसी बीच भारत के सबसे लोकप्रिय बिस्कुट Parle-G की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने आम आदमी का बिस्कुट कहे जाने वाले पारले जी की कीमतों में 10 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी की है. मंगलवार को कंपनी के अधिकारी ने बताया कि बिस्कुट बनाने के लिए जरूरी सामान के दाम बढ़ गए हैं , जिस वजह से parle-g प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
लोकप्रिय बिस्कुट पारले जी की कीमतों में हुई वृद्धि
वही पारले प्रोडक्ट के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह के अनुसार अभी भी कीमतों को आकर्षक स्तर पर बनाए रखने की पूरी कोशिश की गई है. वही इसके लिए पैकेट के ग्राम में थोड़ी कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि गेहूं, चीनी और खाद्य तेल जैसे कच्चे माल की कीमतों में तेजी की वजह से कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. लोकप्रिय parle-g ग्लूकोज बिस्कुट की कीमतों में 6 से 7 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. वहीं कंपनी ने रस्क और केक खंड की कीमतों में भी 5 से 10 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की है. हाइड एंड सीक और क्रेक्जैक भी पारले का ही लोकप्रिय ब्रांड है. इनके उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि की गई है.
मयंक शाह ने बताया कि कंपनी ने ₹20 या उससे अधिक मूल्य वाले बिस्कुट और दूसरे उत्पादकों के दाम बढ़ाए हैं. कंपनी ने यह फैसला उत्पादन लागत पर लगातार बढ़ते मुद्रास्फीति के दबाव के विचार के बाद लिया है. अधिकतर कंपनियां मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है. इसी वजह से कच्चे माल जैसे खाद्य तेल की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले 50 से 60 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कोरोनावायरस महामारी की वजह से लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से कई कंपनियों की हालत खराब हो गई थी, वही इस दौरान भी 82 साल से देश में सामान्य लोगों के लिए सबसे पसंदीदा बिस्किट पारले जी ने अपनी बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लॉकडाउन के दौरान parle-g की बिक्री सबसे अधिक हुई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!