सब्जियों और खाद्य पदार्थों के घटे दाम, जारी हुए आधिकारिक आंकड़े

नई दिल्ली | सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतें गिरने से अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी पर आ गई है. जुलाई और अगस्त के महंगाई के आंकड़े काफी निराशाजनक रहे. सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों के महंगे होने से जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 फीसदी पर पहुंच गई. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जून में 4.87 फीसदी थी जबकि पिछले साल जुलाई में यह 6.71 फीसदी थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Sabji Mandi

ये है ताजा आंकड़े

आपको बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में 7.44 फीसदी थी जबकि अगस्त 2022 में यह सात फीसदी थी. अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 9.94 फीसदी रह गई जो जुलाई में 11.51 फीसदी थी. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2023- 24 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.

जुलाई के लिए औद्योगिक उत्पादन के आँकड़े

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन पिछले साल इसी महीने में 2.2 प्रतिशत बढ़ा था. आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2023 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 4.6 फीसदी बढ़ा है. वहीं, खनन उत्पादन 10.7 फीसदी और बिजली उत्पादन आठ फीसदी बढ़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने अप्रैल-जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 4.8 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अभी भी संतोषजनक सीमा से बाहर

मुद्रास्फीति अभी भी RBI द्वारा निर्धारित संतोषजनक सीमा से बाहर है. आरबीआई को खुदरा महंगाई दर को 2- 6 फीसदी के बीच रखने की जिम्मेदारी दी गई है. महंगाई में गिरावट के बावजूद अगस्त में यह 6.83 फीसदी रही. हालांकि, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसे लेकर आशंका जताई थी और कहा था कि अगस्त में महंगाई के आंकड़े थोड़े ऊंचे रह सकते हैं. इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit