प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना की अगली किस्त, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

नई दिल्ली | पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को प्रति वर्ष आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना अगली किस्त जारी करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे. इसके माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जा सकेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसान लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

pm modi

ऐसे चेक करे पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • होमपेज पर Farmers Corner ऑप्शन पर जाएं.
  • Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आप Get Report पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाती है. 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है. धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है. इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit