दिल्ली का पंजाबी बाग फ्लाईओवर खुलने को तैयार, 18 किलोमीटर रोड हो जाएगा सिग्नल फ्री

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में यातायात को ट्रैफिक जाम फ्री बनाने की दिशा में निरंतर नए प्रयास हो रहे हैं, ताकि लोगों का सफर आसान बनाया जा सके. इसी कड़ी में नवनिर्मित पंजाबी बाग फ्लाईओवर को 20 दिसंबर के बाद वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा. यह फ्लाईओवर उत्तरी दिल्ली को दक्षिण दिल्ली, गुरुग्राम और NCR के अन्य हिस्सों से सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

flyover bridge pul highway

18 किलोमीटर सिग्नल फ्री

लोक निर्माण विभाग (PWD) विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. फ्लाईओवर के कैरिजवे पर राजा गार्डन से ईएसआई अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर पर पेड़ हैं. दिल्ली हाईकोर्ट से अनुमति नहीं मिलने के चलते PWD ने फिलहाल एक तरफ की तीन में से केवल दो लेन खोलने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली वालों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आगे और बिगड़ेगा मौसम; 2 दिन का येलो अलर्ट

उन्होंने बताया कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर शुरू होने से धौलाकुआं से आजादपुर तक रिंग रोड का करीब 18 किलोमीटर लंबा स्ट्रेच सिग्नल फ्री हो जाएगा. धौलाकुआं से आगे नारायणा फ्लाईओवर, फिर मायापुरी, इसके बाद राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर हैं. इससे यह स्ट्रेच लगभग सिग्नल फ्री हो जाएगा. करीब 1.3 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण ईएसआई मेट्रो स्टेशन से पंजाबी बाग क्लब रोड के बीच किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में प्रदुषण से बिगड़ें हालात, GRAP 3 लागू; इन पाबंदियों से होगा जूझना

ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

उन्होंने बताया कि रिंग रोड पर निर्माण कार्य की वजह से अक्सर ट्रैफिक जाम लगा रहता है. फ्लाईओवर के निर्माण से पंजाबी बाग क्षेत्र में यातायात सुगम होगा. यह फ्लाईओवर उत्तर दिल्ली को दक्षिण दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा. इस फ्लाईओवर के चालू होने से हर साल 1.6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और 18 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 5वीं तक के स्कूलों को लेकर नया अपडेट, जानें कैसे होगी पढ़ाई

2018 में बनी थी योजना

आम आदमी पार्टी सरकार में साल 2018 में दिल्ली शहर को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए 77 जगहों को चिह्नित किया था. भारी ट्रैफिक वाले इन हॉटस्पॉट्स पर जाम को खत्‍म करने के लिए फ्लाईओवर, अंडरपास और सड़क को दोबारा डिजाइन किया जा रहा है. इस परियोजना को मार्च 2021 में यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (UTTIPEC) द्वारा मंजूरी मिली थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit