पहली बुलेट ट्रेन के किराए पर रेल मंत्री का बड़ा बयान, इतनी होंगी एक टिकट की क़ीमत

नई दिल्ली, Bullet Train | सभी लोग मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बता दे कि बुलेट ट्रेन 2026 तक यात्रियों के लिए शुरू की जा सकती है. महाराष्ट्र में पूरी तरह जमीन अधिग्रहण ना होने पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का कार्य रुका हुआ है. इसी पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार की तरफ से यात्रियों की सुविधाओं के लिए दिन -रात काम किया जा रहा है.

bullet train

फ्लाइट से कम होगा बुलेट ट्रेन का किराया

इस दिशा में सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं, जिनका परिणाम आना भी अब शुरू हो गया है. इसी दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के किराए को लेकर भी इशारा दिया था. उन्होंने बताया कि किराए पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. किराए का फैसला लोगों की पहुंच से ही तय किया जाएगा, फर्स्ट एसी को भी आधार बनाया जा रहा है. इस बात से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बुलेट ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी के बराबर होगा. रेल मंत्री ने बताया कि बुलेट ट्रेन का किराया फ्लाइट से कम होगा और इसमें काफी सुविधाएं भी यात्रियों को दी जाएंगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद ही किराए पर फाइनल फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

गौतमबुद्धनगर जिले में बनाए जाएंगे दो स्टॉपेज 

बता दें कि देश की बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर सरकार काफी गंभीर है. मुंबई -अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ही दूसरी हाई स्पीड रेल योजना शुरू कर दी जाएगी. मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. बुलेट ट्रेन के दूसरे रूट पर भी हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार दिल्ली से वाराणसी तक जाने वाली बुलेट ट्रेन के गौतम बुद्धनगर जिले में दो स्टॉपेजर होंगे. दिल्ली के सराय काले खां से चलने वाला इसका पहला स्टॉपेज नोएडा सेक्टर -148 में होगा, दूसरा स्टॉपेज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

द‍िल्‍ली से वाराणसी के बीच स्‍टेशन

  • नोएडा सेक्टर-148
  • जेवर एयरपोर्ट
  • मथुरा
  • आगरा
  • इटावा
  • कन्नौज
  • लखनऊ
  • रायबरेली
  • प्रतापगढ़
  • भदोही
  • वाराणसी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit