बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्रालय ने शेयर की तस्वीरें, अब ऐसे दिखेंगे रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने और उन्हें जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जल्द ही बुलेट ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक “बुलेट ट्रेन परियोजना” भी तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं, रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम को लेकर अपडेट दिया है.

bullet train

रेल मंत्रालय ने किया ट्वीट

बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे स्टेशनों को लेकर रेल मंत्रालय ने अपडेट दिया है. रेल मंत्रालय ने वापी, आनंद, सूरत, अहमदाबाद और सूरत हाई-स्पीड रेल स्टेशनों पर चल रहे काम की तस्वीरें साझा की हैं. बता दे देश की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) अहमदाबाद से मुंबई रूट पर चलेगी. लोगों को बेसब्री से इस ट्रेन का इंतजार है.

अहमदाबाद से मुंबई का सफर केवल 2 घंटे 7 मिनट में होगा पूरा

बुलेट ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के रूप में जाना जाता है. इस बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. बता दे बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद और मुंबई के बीच का सफर मात्र 2 घंटे 7 मिनट में पूरा होगा. वर्तमान में इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में बस से 9 घंटे और ट्रेन से 6 घंटे लगते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस दिन की गई थी घोषणा

आपको बता दें कि साल 2015 में मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गई थी. इस प्रोजेक्ट की आधारशिला सितंबर 2017 में रखी गई थी. तब रेलवे ने कहा था कि 15 अगस्त 2022 तक मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल शुरू करने की पूरी कोशिश की जाएगी. अब समय ही बताएगा यह ट्रेन कब चलेगी. वैसे, मौजूदा समय वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो हाई स्पीड की गिनती में आती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit