रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशनों पर मिलेगा सस्ते दामों पर आटा और चावल

नई दिल्ली | रेल से सफर करने वाले यात्रियों की सहुलियत का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रेलवे ने स्टेशनों पर ही आटा और चावल बेचने का फैसला लिया है. रेलवे के इस कदम से आप यात्रा के दौरान भी अपनी सहुलियत के हिसाब से राशन खरीदकर कीमती समय बचा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Railways Train Sattion 1

पायलट प्रोजेक्ट लांच

यात्रियों को आटा और चावल स्टेशन पर ही उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है. भारतीय रेलवे की इस पहल से झारखंड, बिहार और बंगाल जा रहे लोग सस्ता आटा और चावल स्टेशन से ही खरीद सकेंगे. शुरुआत में इस पायलट प्रोजेक्ट को 3 महीने के लिए लांच किया गया है. यदि प्रोजेक्ट को सफलता मिलती है तो इसे हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

एजेंसी करेगी बिक्री

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में सभी रीजनल मैनेजर को पत्र लिखकर आटा और चावल बेचने के दिशानिर्देश बताए गए हैं. वहीं, इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ कमर्शियल मैनेजर करेंगे. बिक्री करने का जिम्मा किसी एजेंसी को सौंपा जाएगा, जो तीन महीने तक काम करेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ये रहेगी कीमतें

उन्होंने बताया कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर एक ही मोबाइल वैन से आटा और चावल की बिक्री की अनुमति होगी. यह सेवा शाम को 2 घंटे तक उपलब्ध रहेगी. इस मोबाइल वैन पर आटे के लिए आपको 27.50 रूपए प्रति किलो और चावल के लिए 29 रूपए प्रति किलो का भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit