बदलने वाला है देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का लुक, दुबई जैसी आएगी फीलिंग

नई दिल्ली | रेलवे मंत्रालय द्वारा देशभर में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. हाल ही में रेलवे द्वारा फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित डिजाइन का फोटो शेयर किया गया था जो डिजाइन और आधुनिकता में एयरपोर्ट जैसा खुबसूरत नजर आ रहा है. वहीं अब रेलवे द्वारा एक और प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशन के नए मॉडल की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है.

Railway Station

बता दें कि रेलवे द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित डिजाइन की फोटो शेयर की गई है. डिजाइन इतना शानदार है कि देखकर कहा नहीं जा सकता है कि यह किसी रेलवे स्टेशन की तस्वीर है. स्टेशन के मॉडल और डिजाइन को देखकर दुबई जैसी खुबसूरती का अहसास हो रहा है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मॉडल खुबसूरती के मामले में एयरपोर्ट को टक्कर दे रहा है. इस रेलवे स्टेशन की तस्वीर शेयर करते हुए रेलवे ने लिखा है “एक नए युग की शुरुआत “.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की गिनती देश के सबसे बड़े और सबसे व्यस्त स्टेशनों में होती है. इस स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म है. लेकिन अब इस स्टेशन पर यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा काम शुरू हो गया है. हालांकि यहां पर क्या- क्या चीजें खास होगी, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन रेलवे ने कहा है कि एयरपोर्ट की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

सबसे आधुनिक स्टेशन बनने की उम्मीद

रेलवे मंत्रालय से मिली जानकारी अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) को सौंपा गया है. PPPAC से जल्द ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है और इस साल के आखिर तक इस पर कार्य शुरू होने की उम्मीद है. नया रुप मिलने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक स्टेशन बनने की उम्मीद है. रेलवे का कहना है कि इस स्टेशन को खुबसूरती के मामले में एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit