नई दिल्ली | भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह के बदलाव करता है. तकनीकी बदलाव के साथ ही रेल विभाग द्वारा सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने पर जोर दिया जा रहा है. रेलवे की कोशिश यात्रियों को कम खर्च में बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने की है. इसी कड़ी में 2 साल पहले भारतीय रेलवे ने 3 एसी इकोनॉमी कोच शुरू किए थे.
इस वजह से जोड़े गए थे 3 एसी इकोनॉमी कोच
दरअसल, भारत में कई आय वर्ग के लोग रहते हैं. कई लोगों को थर्ड एसी का किराया वहन करने में दिक्कत हुई. ऐसे में प्रयागराज से जयपुर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के कोच जोड़े गए ताकि यात्रियों को कम खर्च में वातानुकूलित यात्रा का लाभ मिल सके. इन कोचों का निर्माण शुरू में कपूरथला कोच फैक्ट्री में किया गया था.
थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का किराया घटा
पिछले साल रेलवे ने थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का किराया थर्ड एसी के बराबर कर दिया था. इसको लेकर यात्रियों ने नाराजगी भी जताई थी. फिर 22 मार्च 2023 से भारतीय रेलवे ने थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का किराया एक बार फिर पहले जैसा कर दिया है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में फर्क नहीं पता होता है. आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या खास अंतर है।
थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के बीच अंतर
थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के कोच सामान्य थर्ड एसी से काफी अलग होते हैं. जनरल थर्ड एसी में कुल 72 सीटें होती हैं. वहीं, थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में 83 सीटें हैं. अगर किराए की बात करें तो इस तरह के इकोनॉमी क्लास का किराया सामान्य थर्ड एसी क्लास के किराए से 8 फीसदी कम होता है.
इन कोचों में ये सुविधाएं मिलेंज
थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के शौचालयों में भी शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के प्रवेश के लिए अनुकूल प्रावधान किए गए हैं. इसके कोचों के शौचालयों के दरवाजे भी काफी चौड़े होते हैं ताकि विकलांग लोगों को कोई परेशानी न हो. यात्रियों को यात्रा में सहज महसूस कराने के लिए बेहतर और मॉडल डिजाइन में सीटों का निर्माण किया गया है. साथ ही, प्रत्येक यात्री के लिए यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और रीडिंग लाइट की भी व्यवस्था की गई है.
कोचों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था
थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में एसी की ठंडी हवा हर यात्री तक पहुंचे इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही, बीच और ऊपर की बर्थ पर जाने के लिए आरामदायक और आधुनिक सीढ़ी का भी निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं, इन कोचों में फायर सेफ्टी के भी बेहतरीन इंतजाम हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!