राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने स्थगन प्रस्ताव संसद में पेश किया, जानिए क्या थी प्रमुख बातें

नई दिल्ली | किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों की जायज मांगों पर चर्चा करवाने के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. आपको बता दें कि किसानों को 1 वर्ष से अधिक आंदोलन करते हो गया है हालांकि प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानून वापसी करने की घोषणा कर दी थी किंतु किसान नेताओं का कहना है कि एमएसपी पर गारंटी कानून भी उनकी प्रमुख मांगों में शामिल है. किसानों की मांगों पर चर्चा करवाने के लिए आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने  स्थगन प्रस्ताव (पत्र) लिखा है. जिसमें उन्होंने किसानों की मांगो के संदर्भ में चर्चा करवाने के लिए कहां है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

dipender hudda

दीपेंद्र हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के पुत्र हैं वर्तमान में राज्यसभा सांसद है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों की जायज मांगों पर चर्चा करवाने के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. उन्होंने पत्र  लिखकर कहां है कि पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से लाखों किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांगों पर चर्चा करना जरूरी है क्योंकि वह बहादुरी से सर्दी, गर्मी झेलते हुए अपनी जायज मांगों को लेकर डटे हैं. इस दौरान 681 में अधिक किसान अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं. एक आदर्श लोकतंत्र की संसद का कर्तव्य है. कि देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करे और उनको उचित संरक्षण दिया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit