नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदेश की सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि खट्टर सरकार का बयान की प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के लिए 5 महीने से ज्यादा आंदोलनरत किसान जिम्मेदार हैं, निराधार है.
शुक्रवार को किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार फेल हो गई है, दिनोंदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और उसका ठीकरा किसानों के ऊपर फोड़ना चाहते हैं. सरकार के पास करने के लिए और कुछ नहीं है और अब चाहती है कि किसान आंदोलन को बदनाम किया जाए उन्होंने कहा कि क्या पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले यहीं से आए हैं?
गौरतलब है कि पूरे देश से किसान नई दिल्ली के सिंघु बॉर्डर,टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर के अलावा हरियाणा के कई स्थानों पर पिछले 5 महीनों से आंदोलनरत हैं. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने उनसे आग्रह किया था कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस आंदोलन को स्थगित कर दिया जाए.
इसके अलावा श्री खट्टर ने कहा था कि आंदोलन के चलते किसानों की आवाजाही हो रही है और गांव में इससे संक्रमण फैल रहा है. उन्होंने कहा था कि बाद में अगर किसान चाहें तो अपनी इच्छा से प्रदर्शन दोबारा शुरू कर सकते हैं. लेकिन अभी इस आंदोलन को बंद कर देना चाहिए. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने भी किसान नेताओं से धरना स्थगित करने की मांग की थी,ताकि प्रदेश में संक्रमण के मामले और ज्यादा ना बढ़ें. श्री खट्टर के अनुसार किसानों के ऐसे आवाजाही करने से ऐसे बातें सामने आई हैं कि संक्रमण फैल रहा है.कई गांव कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में सामने आए हैं, क्योंकि वहां से लगातार धरना स्थल पर आवाजाही हो रही है.
श्री खट्टर ने कहा कि किसान नेताओं को वर्तमान परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेना चाहिए. उनसे बार-बार यह भी आग्रह किया गया था कि टीके लगवाएं लेकिन वह अपनी जांच कराने की इच्छुक नहीं हैं. अगर धरने पर बैठे किसान अपनी जांच नहीं करवाएंगे तो यह नहीं पता लग पाएगा कि कौन संक्रमित है. किसानों को जांच के लिए आगे आना चाहिए जो संक्रमित मिलते हैं उन्हें अपना इलाज भी करवाना चाहिए.
शुक्रवार को इसी बात का जिक्र करते हुए किसान नेता ने प्रदेश सरकार को चेताया कि पूरे देश भर में जो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो क्या वह भी किसान आंदोलन में शामिल किसानों की आवाजाही के कारण हो रहे हैं क्या? उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार को किसान आंदोलन को बदनाम करने का और कोई मुद्दा नहीं मिला तो इन्हीं बातों को मुद्दा बना रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!