RBI ने दी HDFC Bank को बड़ी राहत, ग्राहकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

नई दिल्ली । प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से बड़ी राहत मिली है. बता दें कि आरबीआई ने बैंक के डिजिटल लांच पर लगी रोक को अब हटा दिया है. साल 2020 में आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक के डाटा सेंटर में बार-बार आ रही दिक्कतों को देखते हुए, कई तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था.

HDFC Bank

HDFC बैंक को बड़ी राहत

इन प्रतिबंधों में नए क्रेडिट कार्ड पर भी रोक लगाई गई थी. इसके अलावा आरबीआई ने बैंक बोर्ड को खामियों की जांच करने और जवाबदेही तय करने का फैसला लिया था. अब बैंक द्वारा पिछले साल अगस्त महीने में लगाई गई रोक को आंशिक रूप से हटा दिया गया है. नए फैसले के बाद से अब बैंक के लिए नए बिजनेस प्लान को पूरा करने का रास्ता खुल गया है. वही एचडीएफसी बैंक द्वारा शेयर बाजार को जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि वह आरबीआई की सिफारिशों के अनुपालन के उच्चतम मानकों का निरंतर पालन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

वही बैंक ने कहा कि हमने इस समय का सही उपयोग करते हुए अपने ग्राहकों की उभरती हुई डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालीन योजनाओं को तैयार किया है. हम आने वाले समय में इन योजनाओं को शुरू करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए काफी खुशी की बात है कि हम एक बार दोबारा से ग्राहकों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं दे पाएंगे. बीते शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.35 बढ़त के बाद 1397 रुपए पर पहुंच गया. वही मार्केट कैपिटल की बात की जाए तो 7,74,463.18 करोड़ रूपये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit