RBI ऑफिसर ग्रेड बी फेज वन रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ देखें कितनी रही कटऑफ

नई दिल्ली | जो भी उम्मीदवार रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) के ग्रेट ऑफिसर बी रिक्रूटमेंट फेज 1 परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दें कि इन पदों के लिए हुई परीक्षा के कट ऑफ और परीक्षा मार्क्स जारी कर दिए गए हैं. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह परीक्षा की कट ऑफ देख सकते हैं.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

Results

मार्क्स और रिजल्ट जारी

इन पदों के लिए 25 जुलाई से 16 अगस्त 2024 तक आवेदन चले थे. विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 8 और 14 सितंबर 2024 को किया गया था. दूसरे फेज की परीक्षा 19 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार फेज वन में पास होंगे, उन्हें दूसरे फेज की परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इन पदों के लिए 21 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य थे. सभी उम्मीदवार यहां पर परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स देख सकते है.

यह भी पढ़े -  खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने जारी किया आधिकारिक पत्र, दिवाली को लेकर दी ये जानकारी

 यहां देखें कट ऑफ

Test Name UR EWSS OBC SC ST
GA (M.M=80) 20.00 20.00 16.00 14.25 14.25
English Lang. (M.M=30) 7.50 7.50 6.00 5.25 5.25
Quantitative Apt. (M.M=30) 7.50 7.50 6.00 5.25 5.25
Reasoning (M.M=60) 15.00 15.00 12.00 10.75 10.75
Total Score (M.M=200) 67.25 67.25 65.00 58.00 10.75
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit