PayTm पर चला RBI का चाबुक, 29 फरवरी के बाद नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस

नई दिल्ली | Paytm यूज करने वाले कस्टमर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बुधवार यानी आज से डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है. आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि ये फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया जा रहा है.

Webp.net compress image 20

Deposit- Top-up नहीं होंगे स्वीकार

RBI ने नए कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगाने के साथ ही, ये आदेश भी जारी किया है कि Paytm पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FasTag में डिपाजिट और टॉप- अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

आरबीआई ने कहा है कि बैंक के ग्राहकों द्वारा सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इस्ट्रूमेंट्स, FasTag, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) समेत अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ये एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है.

PayTm पर कार्रवाई की वजह

रिजर्व बैंक की ओर से PayTm Payment Bank पर की गई इस कार्रवाई के संबंध में कहा गया है कि एक ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स के द्वारा सत्पापित रिपोर्ट के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विस में गैर अनुपालन और मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताएं उजागर हुई हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऐसे में इस सबके बीच ये फैसला लिया गया है और आदेश के तहत नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी के साथ ही आगामी 29 फरवरी 2024 के बाद से मौजूदा ग्राहकों के अकाउंट्स में भी ट्राजैक्शंस पर रोक लगा दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit