Paytm पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक की बड़ी कार्रवाई, जाने नए ग्राहक जोड़ने पर क्यों लगाई रोक

नई दिल्ली । आरबीआई की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक को बड़ा झटका दिया गया है और यह झटका पेटीएम के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने Paytm Payments Bank पर बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आरबीआई ने यह कार्रवाई शुक्रवार को ”निगरानी से जुड़ी अहम चिंताओं” को ध्यान में रखते हुए की है.

Webp.net compress image 20

रिजर्व बैंक ने दिए ये आदेश

इस संबंध में रिजर्व बैंक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘भारतीय रिजर्व बैंक ने आज पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को आदेश दिया है कि खुद से तुरंत जुड़ना बंद करें. रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करके अपने आईटी सिस्टम का गहन ऑडिट करने का भी आदेश दिया है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आईटी ऑडिट रिपोर्ट की होगी समीक्षा

आरबीआई ने अपने आदेश में कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भविष्य में नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति देने का फैसला आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा.रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की निगरानी प्रणाली में कुछ गंभीर रूप से चिंताजनक चीजें देखी गई हैं. यानी कि अब इससे पहले नए ग्राहकों को नहीं जोड़ा जा सकता है यह पेटीएम के लिए चिंताजनक विषय है आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट के बाद ही अब कुछ कहा जा सकता है पेटीएम को आईटी रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कब हुई स्थापना

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की स्थापना अगस्त 2016 में हुई थी.कंपनी ने मई 2017 में नोएडा, उत्तर प्रदेश में एक शाखा खोलने के साथ अपना औपचारिक संचालन शुरू किया.विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 51 फीसदी खुद शर्मा के पास है.

सेंट्रल बैंक ने लगाया 1 करोड़ का जुर्माना

रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। आरबीआई ने कहा था कि पीपीबीएल के अंतिम प्राधिकरण प्रमाणपत्र (सीओए) जारी करने के आवेदन की जांच करने पर यह पाया गया कि उसने ऐसी जानकारी दी थी जो वास्तविक स्थिति को नहीं दर्शाती है.इसके बाद, केंद्रीय बैंक ने 1 अक्टूबर, 2021 को एक आदेश द्वारा पीपीबीएल पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगायालगाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit