Hit & Run Law: आखिर क्या है ‘हिट एंड रन’ कानून जिसको लेकर देशभर में मचा बवाल, ड्राइवरों में किस बात का डर?

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून (Hit & Run Law) पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस कानून में हाल ही में संशोधन किया गया है जिसके विरोध में देशभर में ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. पूरे देश में चक्का जाम कर इस कानून का विरोध किया जा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर ये कानून क्या है और क्यों इसको लेकर विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है.

TRUCK ROAD TRAFFIC

क्या होता है हिट एंड रन

“हिट एंड रन” मामले सड़क दुघर्टना से जुड़े होते हैं. इसका मतलब है कि तेज स्पीड एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और फिर भाग जाना. ऐसे में सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के अभाव के कारण दोषियों को पकड़ना और सजा देना बहुत मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

बता दे हिट एंड रन के पुराने कानून के मुताबिक, ऐसे मामलों में ड्राइवर को जमानत भी मिल जाती थी और अधिकतम 2 साल की सजा का प्रावधान था.

अब यह है नया कानून

भारतीय न्याय संहिता में “हिट एंड रन” कानून में जो नए प्रावधान हैं, उसके मुताबिक अगर गाड़ी ड्राइवर हादसे के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना फरार होता है तो उसे 10 साल की सजा होगी. साथ ही, 7 लाख रूपए का भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ड्राइवरों में इस बात का डर

नए कानून का विरोध कर ड्राइवरों का कहना है कि अगर दुर्घटना के बाद वे मौके से फरार होते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो जाएगी. अगर वे मौके पर ही रुक जाते हैं तो भीड़ उनपर हमला करके पीट- पीट कर मार भी सकती है. ड्राइवरों के लिए आगे कुआं और पीछे खाई वाली स्थिति हो गई है. यह बात सही भी है कि कई बार उग्र भीड़ हिंसक रूप ले लेती है और मामला मॉब लिंचिंग का रूप ले लेता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

केन्द्र सरकार का बयान

केन्द्र सरकार का कहना है कि सड़क मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, हिट एंड रन मामलों में हर साल देशभर में करीब 50 हजार लोगों की जान चली जाती है. मौतों के इन आंकड़ों को देखते हुए ड्राइवरों पर सख्ती करते हुए नए कानून में सख्त प्रावधान जोड़े गए हैं. इससे सड़क दुघर्टना के मामलों में गिरावट दर्ज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit