केदारनाथ यात्रा को लेकर ताजा अपडेट, पढ़ें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और मौसम की अपडेट

नई दिल्ली | उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. बता दें कि इन यात्राओं को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और केदारनाथ तथा बद्रीनाथ धाम पर पिछले 15 दिनों में 5 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. हालांकि, बारिश और बर्फबारी की वजह से यात्रा बाधित हुई है और रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा था लेकिन अब फिर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है.

Kedarnath Yatra

मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक चारों धामों की यात्रा के लिए 25 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ चुके हैं. सबसे अधिक 1 लाख 74 हजार यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि मंगलवार से फिर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

केदारनाथ की यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर के जरिए आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया गया है. घोड़े- खच्चरों के रजिस्ट्रेशन से कैपिंग हटाई गई है. बता दें कि छह हजार से अधिक घोड़े- खच्चर रजिस्टर्ड हुए हैं क्योंकि बड़ी संख्या में इनके जरिए यात्री केदारनाथ पहुंचते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यहां पर भी एक लाख 12 हजार यात्री पहुंचे हैं. 11 दिन में 1,18,116 यात्रियों ने बद्रीनाथ धाम की यात्रा की है. मौसम खराब होने के बावजूद भी बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. यहां हर दिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

पल- पल करवट ले रहा है मौसम

बद्रीनाथ धाम में हर दिन दोपहर बाद मौसम अंगड़ाई ले रहा है. शाम के समय यहां हाड कपा देने वाली ठंड पड़ रही है जबकि धूप खिलने के बाद श्रद्धालुओं को ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है. अभी तक बद्रीनाथ धाम में 1,18116 तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं, जबकि कपाट खुले मात्र 11 दिन ही हुए हैं. इस बार श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बद्रीनाथ धाम में पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की संभावना नजर आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit