नई दिल्ली | केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इसके तहत, कक्षा 1 से 11 तक एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. कक्षा 1 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानि 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है, जो 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, कक्षा 11 में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने के 10 दिन बाद शुरू की जाएगी.
बच्चों की उम्र 6 साल होना आवश्यक
ज्यादा जानकारी के लिए छात्र और अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक कम से कम 6 वर्ष होना जरूरी है. केवीएस के मुताबिक, कक्षा 2 और आगे की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो जाएगी. केवीएस एडमिशन 2024 में SC/ ST और OBC श्रेणी के बच्चों को रिजर्वेशन का फायदा मिलेगा.
19 अप्रैल को जारी होगी पहली लिस्ट
15% सीटें एससी के लिए आरक्षित, एसटी के लिए 7.5% और ओबीसी के लिए 27% सीटें आरक्षित की गई हैं. वहीं, पहली चयनित और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी होगी. इसके बाद, दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल को और तीसरी 8 मई में जारी होगी. कक्षा 2 और उससे ज्यादा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑफलाइन माध्यम से किए जा सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!