नई दिल्ली । 10 साल पुराने चार पहिया पेट्रोल-डीजल संचालित वाहन मालिकों के लिए दिल्ली की आप सरकार बड़ी राहत भरी खबर लेकर आई है. दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 10 साल पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों को इलैक्ट्रिक में बदलने का रास्ता खोल दिया है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में 10 साल पुराने पेट्रोल-डीजल वाहन मालिकों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है.
दिल्ली सरकार ने इस मामले को लेकर अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कोशिशें भी तेज कर दी है. इसके लिए बाकायदा दिल्ली सरकार ने ऐसे पेट्रोल व डीजल वाहनों में इलेक्टि्रक आपरेशन के लिए इलेक्ट्रिक रेट्रो फिटमेंट किट के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ताओं को सूचीबद्ध (इम्पैनल्ड) करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
इस संबंध में दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि इन वाहनों में इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन के रेट्रो फिटमेंट सहित प्योर इलेक्ट्रिक आपरेशन के लिए इलेक्टि्रक रेट्रो फिटमेंट किट के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता ऐसे वाहनों के मेक एवं माडल्स के बारे में परिवहन विभाग को जानकारी उपलब्ध कराएंगे. जिसमें इलेक्ट्रिक किट फिट की जा सकती है. बता दें कि दिल्ली में ऐसे डीजल वाहनों का आंकड़ा बड़ी संख्या में हैं जो 10 साल पूरे कर चुके हैं और इन्हें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने की अनुमति नहीं है.
इनमें से बहुत सारे वाहन बेहद अच्छी कंडीशन में है लेकिन नियमानुसार अगर यें वाहन सड़क पर दौड़ते दिखाई देते हैं तो इन्हें जब्त कर लिया जाएगा. ऐसे में इन वाहन मालिकों की परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने रास्ता ढूंढा है. दिल्ली सरकार के इस फैसले को दिल्ली के लोगों के लिए AAP सरकार की ओर से नए साल का तोहफा माना जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!