नई दिल्ली | कच्चे माल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज होने से आमजन को राहत पहुंची है. कई चीजों के रेट में कटौती पर लोगों ने खुशी जाहिर की है. कई प्रोडेक्ट की कीमत में 10 से 25 रूपए की कमी आई है. कई डिटर्जेंट पाउडर और डिशवॉश टिकिया की कीमत गिरी है और मात्रा 17 से 25 प्रतिशत तक बढ़ी है.
ऐसे में रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली इन चीजों के दाम घटने और मात्रा में बढ़ोतरी से आमजन को राहत पहुंचेगी. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, कच्चे माल के दाम घटाने का निर्णय FMGC कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की तरफ से लिया गया है, जिसने अपने कई प्रोडेक्ट की कीमत घटा दी है.
इन चीजों के दाम घटे
रिन बार की एक टिकिया की कीमत वही 10 रुपए बरकरार है जबकि मात्रा को 120 ग्राम से बढ़ाकर 140 ग्राम कर दिया गया है. सर्फ एक्सेल मैटिक लिक्विड के एक लीटर पैक की कीमत 220 रुपए से घटकर 199 रूपए हो गई है. Surf Excel Easy Wash के एक लीटर पैकेट की कीमत 205 रुपए से घटकर 190 रुपए हो गई है.
बर्तन और कपड़े साफ करने वाले डिशवॉश कैटेगरी में विम लिक्विड के 185 मिलीग्राम पैक की कीमत 20 से घटाकर 15 रूपए की गई है. वहीं, विम बार की मात्रा 300 ग्राम से बढ़ाकर 375 ग्राम की गई है जबकि कीमत 30 रूपए ही है.
इस वजह से घटी कीमत
इन प्रोक्टड की कीमतें ऐसे समय पर कम हुई है, जब भारतीय FMCG इंडस्ट्री पिछले दो सालों के दौरान महंगाई के मद्देनजर कीमतों में बढ़ोतरी और मात्रा में कमी हुई थी. इससे खरीद पर असर हुआ है और मांग घटी है, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ है. ऐसे में कंपनी ने कटौती करने का फैसला किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!