अर्नब बोले साबित हो गया यह आंदोलन किसानों का नहीं है, रिहाना तक पहुंचा आंदोलन

नई दिल्ली । अमेरिका की पॉप सिंगर रिहाना ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. जिसके बाद कई अंतरराष्ट्रीय सितारों ने इस पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है. वही साथ ही रिपब्लिक न्यूज़ नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा कि यह आंदोलन किसानों का नहीं है.

Arnab Gosawami

अर्नब गोस्वामी ने कहा आज मेरी बात साबित हो गई

दिल्ली के पास की सीमाओं पर केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 2 महीनों से किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. अब इस आंदोलन की गूंज इंटरनेशनल लेवल तक गूंज रही है. अमेरिकी की पॉप सिंगर रिहाना ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया. जिसके बाद कई सितारों ने इस पर बोलना शुरु कर दिया.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अर्नब ने अपने शो’ पूछता है भारत ‘में रिहाना को किसान नेता तक घोषित कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आज असलियत खुलकर सामने आई है, आज यह साबित हो गया कि यह आंदोलन किसानों का नहीं है. अर्नब ने कहा कि इस आंदोलन से अन्य दाताओं का कोई लेना देना नहीं है इस आंदोलन में तो सभी वे लोग शामिल है जो दिन रात देश को तोड़ने के सपने देखते रहते हैं.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आंदोलन को एमएसपी से शुरू करके कहां तक पहुंचाया गया

पहले इस आंदोलन को किसान आंदोलन का नाम दिया गया.बाद में इस आंदोलन में नक्सली घुस गए, उसके बाद कनाडा के खालिस्तानी आ गए,उसके बाद टुकड़े टुकड़े गैंग घुस आया.  बाद मे कहा गया कि चाहे कुछ भी हो हम इस आंदोलन को सियासी नहीं होने देंगे. फिर धीरे-धीरे करके इसमें राजनीतिक लोग भी घुसने लगे. अर्नब ने कहा कि पूरे आंदोलन ने राजनीति का रूप ले लिया और बात यहीं तक नहीं रुकी इसके बाद अराजकता भी फैलाई गई.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

26 जनवरी को हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला,  जिसमें देश के तिरंगे का अपमान किया गया.इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. साथ ही अर्नब  ने कहा कि आंदोलन शुरू किया गया एवं एसपी के नाम पर और पहुंच गया रिहाना पर. मैं शुरु से कहता आ रहा हूं कि यह आंदोलन किसानों का नहीं है मगर आज यह बात साबित हो रही है. यह आंदोलन ने होकर बड़ा तमाशा बन गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit