क्रिप्टो करेंसी में जोखिम, भारतीय डिजिटल करेंसी में निवेश होगी फायदे का सौदा

नई दिल्ली | 1 फरवरी को आए बजट के अनुसार क्रिप्टो करेंसी पर उपभोक्ताओं को 30% तक का टैक्स भरना पड़ेगा. इससे यह बात तो साफ हो गई है बंद नहीं हो रहा है. पिछले दिनों इसे बंद करने की बात चल रही थी जिसके बाद क्रिप्टो में 55% की गिरावट आ गई थी. मगर अब क्रिप्टो के बैन होने की बात को लेकर फिक्र करने की ज्यादा जरूरत नहीं है. हालांकि इसके ट्रांसफर पर 1% की टीडीएस भी लगाई गई है. क्रिप्टो करेंसी पर 30% टैक्स और 1% टीडीएस वाले बजट प्रस्ताव से भारत सरकार को भी फायदा होगा साथ ही इस पर इन्वेस्टमेंट कर रहे इन्वेस्टर्स का भी डर खत्म होगा. इसके आलावा भारत सरकार इस पर नजर भी रख सकती है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

ONLINE EXAM

आने वाले दिनों में भारत का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भी इसी तर्ज पर अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करने वाला है. इस पर टैक्स क्रिप्टो करेंसी के मुकाबले काफी कम होगा जिससे यह उम्मीद है कि लोग इसमें ज्यादा रुचि दिखाएंगे. इससे लोगों के साथ साथ देश का भी फायदा होगा. भारतीय डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट करना आने वाले दिनों में संभवतः फायदे का सौदा होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्रिप्टो करेंसी रुपए और डॉलर की तरह की एक करेंसी है जिससे वित्तीय लेन देन की जाती है. इसमें फर्क बस इतना है की इसे देखा छुआ नहीं जा सकता यह एक डिजिटल करेंसी है तथा इससे जुड़े सारे कारोबार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही हो सकते हैं. इसका पूरा संचालन एक नेटवर्क के द्वारा होता है जिसके कारण इसे अनियमित बाजार किस श्रेणी में रखा गया है. इसकी अनियमितता और जोखिम के बावजूद भी इसकी लोकप्रियता और लोगों का इसमें रुझान तेजी से बढ़ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit