नई दिल्ली | सोमवार यानि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं और अन्य मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया. भगवान श्रीराम आगमन को लेकर देशभर में खुशियां मनाने गई. वहीं, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है और इस ऐलान से गरीब परिवारों को खासी मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की शुरुआत करेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला फैसला लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत करने जा रही है.
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से दुनिया के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम हो. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल जीत का नहीं बल्कि विनम्रता दर्शाने का भी है. यह नया राम मंदिर समृद्ध और विकसित भारत के उदय का गवाह बनेगा.
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
बिजली का बिल होगा कम
PM ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों का बिजली बिल तो कम होगा. साथ ही. देश उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!