नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर होने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) बसों के रूट में बदलाव करने का फैसला लिया है, जहां मंदिर मार्ग और पेशवा रोड़ से सफर करने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया गया है तो वहीं सफदरजंग अस्पताल, गोल मार्केट और छतरपुर मंदिर पर यात्रियों को बसों में सवार होने या उतरने के दौरान सहायता के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे.
DTC की मुख्य महाप्रबंधक (जनसंपर्क) दुर्गेश नंदिनी वार्ष्णेय ने बताया कि जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की संख्या का बड़ा आंकड़ा बिरला मंदिर व छत्तरपुर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आएगा. ऐसे में छत्तरपुर मंदिर के लिए सफदरजंग टर्मिनल से रूट संख्या 516 पर देर रात तक सरोजनी नगर डिपो की पांच अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.
वहीं, रूट नंबर 521 व 522 पर डीटीसी की बसें कनॉट सर्कल से करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बीच सफर करते समय गोल मार्किट से पेशवा रोड़, मन्दिर मार्ग के स्थान पर राम कृष्णा आश्रम मार्ग एवं पंचकुईयां रोड़ होकर आवागमन करेगी.
पैदल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर मार्ग व पेशवा रोड़ होकर चलने वाली बस रूट संख्या 803, 966, 990, 990A, 990X समेत कई सेवा लिंक रोड़ से गोल मार्किट के बीच मन्दिर मार्ग के स्थान पर पंचकुईयां रोड व राम कृष्णा आश्रम मार्ग होकर चलेंगी.
इसी तरह रूट संख्या 160, 610, 610A की सेवाएं उपरोक्त रूट के अनुसार गोल मार्किट पहुंचकर भाई वीर सिंह मार्ग व आगे अपने निर्धारित रूट से चलेंगी. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन राजधानी में सफर करने वाले यात्रियों को इस खबर को ध्यान में पढ़ना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!