नई दिल्ली, Rule Changes | हर माह की शुरुआत में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. इसी प्रकार आज से सिम कार्ड, यूपीआई आईडी और बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम लागू होंगे. इसके अलावा बैंक लोन से जुड़ा एक अहम नियम भी बदल जाएगा. जिस वजह से लोगों को अपनी जेब भी ढिली करनी पड़ सकती है. आईए जानते हैं वह सात बदलाव जो आज से होने हैं.
एलपीजी की कीमतों में होंगे बदलाव
हर महीने की शुरुआत में सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दर तय करती है. 1 दिसंबर को भी कीमतों में बदलाव हो सकता है. 1 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
इन बुजुर्गों की कटेगी पेंशन
केंद्र सरकार के उन पेंशनभोगियों की पेंशन भी 1 दिसंबर से बंद कर दी जाएगी, जिन्होंने 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था लेकिन अगर वे अगले अक्टूबर से पहले अपना प्रमाण पत्र जमा करते हैं, फिर उनकी पेंशन शुरू हो जाएगी.
लोन लेने में नहीं होगी परेशानी
ग्राहकों को बैंक से लोन लेते समय जमा किए गए संपत्ति के दस्तावेज वापस लेने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इससे जुड़ा भारतीय रिजर्व बैंक का नया नियम भी 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा. बैंकों को लोन लेते समय जमा किए गए संपत्ति के दस्तावेज लोन जमा होने के एक महीने के भीतर वापस करने होंगे. ऐसा नहीं करने पर बैंकों पर प्रतिदिन 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
यूपीआई आईडी होंगी बैन
भुगतान नियामक एनपीसीआई ने हाल ही में एक परिपत्र जारी कर तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाताओं और भुगतान सेवा प्रदाताओं को ऐसे यूपीआई आईडी को निष्क्रिय करने के लिए कहा है जो एक वर्ष से अधिक समय से वैध नहीं हैं. अपनी आईडी से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है. ऐसे निष्क्रिय ग्राहकों की UPI आईडी 31 दिसंबर तक निष्क्रिय कर दी जाएगी.
सिम कार्ड को लेकर नए नियम लागू
सिम कार्ड खरीदने और बेचने से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं. पहले ऐसा होता था कि लोग एक से अधिक सिम खरीदते थे. एक आईडी पर एक साथ लेकिन अब 1 दिसंबर से एक आईडी पर सीमित संख्या में ही सिम खरीदने की इजाजत होगी. साथ ही, सिम कार्ड बेचने वालों को सिस्टम में पंजीकरण और शामिल होने से पहले केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
एचडीएफसी बैंक ने किया बदलाव
एचडीएफसी बैंक ने अपने रेगलिया क्रेडिट कार्ड के संबंध में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें लाउंज एक्सेस के लिए खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है. अब लाउंज तक पहुंचने के लिए यूजर्स को एक तिमाही में कम से कम 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा, यह भी शर्त रखी गई है कि वे एक तिमाही में केवल दो बार ही लाउंज का लाभ ले सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!