श्री राम जन्मभूमि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए नियम, दर्शन की ये रहेगी टाइमिंग

नई दिल्ली | श्री राम जन्मभूमि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नियम तय कर दिए हैं. अगर आप अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी जरूरी है क्योंकि अब सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर यह घोषणा की है. यह भी लिखा कि राम मंदिर में प्रतिदिन औसतन 1 से 1.5 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं.

Ram Mandir Ayodhya

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि प्रवेश से निकास तक राम मंदिर में दर्शन सरल और आसान है. श्रद्धालु 60 से 75 मिनट में रामलला के आसानी से दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को हुआ था और तब से मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस लेख में आइए जानते हैं नियमों में बदलाव, दर्शन समय, प्रवेश पास और अन्य विवरण.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

राम मंदिर में दर्शन नि:शुल्क

बता दें कि प्रवेश पास नि:शुल्क है और तीर्थयात्री को नाम, उम्र, शहर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी. पास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट से भी प्राप्त किया जा सकता है. रामलला के दर्शन के लिए कोई विशेष पास उपलब्ध नहीं है और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

राम मंदिर में ये हैं सुविधाएं

मंदिर में विकलांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध हैं. ये व्हीलचेयर केवल श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के भीतर उपयोग के लिए हैं. व्हीलचेयर के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन सहायता करने वाले युवा स्वयंसेवक को मामूली शुल्क का भुगतान किया जाएगा.

सीधा प्रसारण : अगर आप राम मंदिर के दर्शन नहीं कर सकते हैं तो अब आप इसे हर दिन सुबह 6.30 बजे दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

दिशानिर्देश : राम मंदिर आने वाले भक्तों को उनकी सुविधा और समय बचाने के लिए अपने मोबाइल फोन, जूते, पर्स आदि मंदिर परिसर के बाहर छोड़ने की सलाह दी जाती है. भक्त से मंदिर में फूल, माला या प्रसाद नहीं ला सकते हैं.

आरती का समय : मंगला आरती, श्रृंगार आरती और शयन आरती के लिए प्रवेश पास की आवश्यकता होती है, जबकि अन्य आरतियों के लिए प्रवेश पास की आवश्यकता नहीं होती है.

समय

  • मंगला आरती: प्रातः 4 बजे
  • श्रृंगार आरती: सुबह 6.15 बजे
  • शयन आरती: रात्रि 10 बजे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit