नई दिल्ली | हर महीने की 1 तारीख या फिर नए साल से कुछ नियमों में बदलाव होता रहता है. इसी प्रकार साल 2023 में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे, अब साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में भी कुछ बदलाव होने वाले हैं. इस साल के खत्म होने से पहले ही आपको बैंकिंग, टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के साथ- साथ अन्य सेक्टर में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है.
1 दिसंबर 2023 से सिम कार्ड, गैस सिलेंडर और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए कुछ जरूरी नियमों में बदलाव होने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.
1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम
1 दिसंबर 2023 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलने वाला है. नवंबर के महीने में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई थी. अब उम्मीद की जा रही है कि शादी विवाह के सीजन की वजह से एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के ग्राहकों को अभी भी राहत मिलने वाली है.
दूरसंचार विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि आरटीसी प्रक्रिया के बिना सिम कार्ड को अब नहीं खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा भी, एक आईडी पर लिमिटेड सिम कार्ड को बेचने का नियम भी 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा. इसका उल्लंघन करने वाले दोषी पर 10 लख रुपए तक का जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है.
लाउंज एक्सेस के लिए यूजर्स को साल के तिमाही में 1 लाख रुपये या उसे ज्यादा का अब खर्च करना होगा. जनवरी से मार्च, अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर और अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में यूजर्स के लिए 1 लाख रुपये तक का खर्च करना जरूरी होगा. ऐसा करने के बाद ही वह लाउंज एक्सेस करवा पाएंगे. यूजर्स एक तिमाही मे दो बार ही लॉउज एक्सेस का लाभ उठा पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!