Sachin Seema Case: सीमा हैदर के पाकिस्तानी ससुराल में पहुंचा पत्रकार, लोगों ने दिए ये जवाब; यहाँ पढ़े

नई दिल्ली, Sachin Seema Case | पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी धीरे- धीरे देश की सुरक्षा का मुद्दा बन गई है. अब सब लोग सीमा को संदेह की दृष्टि से देखने लगे हैं. दरअसल, अब यह आशंका जताई जा रही है कि सीमा को पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI ने खुफिया जानकारी जुटाने के लिए यहां भेजा है. इस समय पाकिस्तान के एक पत्रकार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है.

Seema Haidar

पत्रकार ने लोगों से पूछे सवाल

बता दें कि इस वीडियो में एक पत्रकार सीमा गुलाम हैदर के ससुराल इलाके में पहुंच कर जानकारी जुटा रहा है कि सीमा यहां कैसे रहती थीं, उनके कितने बच्चे थे, उनका घर कैसा था, लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं आदि… आगे पूछता है कि जब वह पाकिस्तान में थीं और शादी करके भारत आईं और सचिन के साथ रहने लगीं तो इस पर लोगों की अलग- अलग प्रतिक्रियाएं थीं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

पत्रकार ने एक दुकान से पूछा कि सीमा आपकी दुकान से उधार लेती थी. दुकानदार ने जवाब दिया नहीं. वह दूसरे व्यक्ति के साथ आती थी. दुकानदार से पूछने पर कि व्यवहार कैसा था तो जवाब मिलता है, बहुत अच्छी लग रही थी. वहीं, पास में खड़े एक शख्स से जब पत्रकार कुछ पूछता है तो वह बेहद गुस्से भरे लहजे में कहता है कि ‘सीमा इसी गली में रहती थी.’ उसके चार बच्चे थे. दिन भर इधर- उधर घूमती रहती थी. आगे पत्रकार पूछता है कि सीमा के सबसे छोटे बेटे की उम्र क्या है. इस पर एक शख्स जवाब देता है, 3 साल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mr.chandra think (@chandramaurya34)

अपने देश को छोड़ना बिल्कुल गलत बात

शख्स ने कहा कि ये बिल्कुल असंभव है जो औरत अपने देश, पति और बच्चों की नहीं हो सकी वो किसी और की क्या होगी. जब उसने देश और अपने पति से प्यार नहीं किया तो वह किसी और से कैसे प्यार कर सकती है. वह किसी की नहीं हो सकती. ऐसे में पाकिस्तान में सीमा हैदर के जाने को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit