सागर धनखड़ हत्या मामला: पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट से की जमानत की मांग

दिल्ली | सागर धनखड़ हत्या मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) ने दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मांगी है. जिसके चलते सुशील कुमार की नियमित जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि इससे पहले, दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद अब सुनील ने दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

sushil kumar

जानकारी के लिए बता दें पिछले साल सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में सुशील और उसके साथियों ने पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद रेसलर सुशील कुमार समेत 18 आरोपी इस मामले में जेल में बंद है. वही इनमे से एक आरोपी प्रवीण डबास करीब 9 महीने से फरार चल रहा था. जिसपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी रखा था. बीते मंगलवार की सुबह आरोपी प्रवीण डबास को भी पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

अन्य आरोपी ने किया ये खुलासा

वही अब पुलिस की पूछताछ के दौरान डबास ने खुलासा किया है कि उसने सुशील कुमार और उसके 18-20 साथियों के साथ लाठी, हॉकी स्टिक और डंडों से 4 मई की रात को सागर और उसके साथियों पर हमला किया था. और इस दौरान सागर धनखड़, सोनू महल, अमित और व अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके साथ ही प्रवीण डबास ने यह भी बताया कि सुशील और उसके साथियो ने सागर को सबक सिखाने के लिए ये खेल रचाया था. जिसके बाद अगले दिन सागर की मौत हो गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit