कांग्रेस पर दागे गए टूलकिट ट्वीट पर खुद घिरे सबित पात्रा, ट्विटर ने जताया शक

नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी को लेकर उपजे हालात के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की ओर से केन्द्र सरकार पर हमला जारी है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सबित पात्रा ने कोरोना ट्वीट पर टूल किट का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाएं है. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ तो ट्विटर ने इस ट्वीट को मैनिपुलेट बनाया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

sambit patra

18 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सबित पात्रा ने ट्वीट कर एक डाक्यूमेंट्स शेयर किया था, जिस पर कांग्रेस का लोगों लगा हुआ था. सबित पात्रा ने कहा कि मदद के नाम पर कांग्रेस का टूलकिट पीआर अभ्यास अधिक लग रहा है. सबित पात्रा के इस ट्वीट पर ट्वीटर ने कार्यवाही की है.

बुधवार को बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस की टूलकिट को लेकर आरोप लगाएं और कहा कि कांग्रेस इसके जरिए कोरोना काल में राजनीतिक लाभ लेने व प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश में जुटी है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

वहीं टूलकिट मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो दाखिल अर्जी में कहा गया कि बीजेपी द्वारा टूलकिट मामले में कांग्रेस पर जो आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच की जाएं.आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री मोदी की छवि बचाने व लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फर्जी टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit