1 जनवरी से इन केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हुआ 29.4 फीसद, जानिए सालभर में कितना हाइक

नई दिल्ली । साल 2022 केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए लगातार खुशखबरी लेकर आ रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance hike) में बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी से केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में खासा इजाफा देखने को मिलेगा. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू की गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

PAISE RUPAY

किसे होगा फायदा

अंडर सेक्रेटरी सैमुअल हक के आदेश के मुताबिक CPSEs में काम कर रहे गैर-संघीय पर्यवेक्षकों सहित बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के पद के कर्मचारी, जिनके वेतनमान में 01 जनवरी 2017 को रिवीजन हुआ है, को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा पहुंचेगा.

एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी के अनुसार डीए की उपरोक्त दर यानि 29.4% Industrial Dearness Allowance (IDA) कर्मचारियों के मामले में लागू होगी, जिन्हें डीपीई के आदेश के अनुसार संशोधित वेतनमान (2017) की इजाजत दी गई है. हक के आदेश के मुता‍बिक भारत सरकार के सभी प्रशासनिक मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध है कि वे अपनी ओर से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करें और CPSEs के कार्यकारियों को इस बारे में आदेश दें.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

कौन से विभाग आएंगे दायरे में

• Department of Expenditure, E-II Branch, North Block, New Delhi

• The Comptroller & Auditor General of India, 9 Deen Dayal Upadhayay Marg, New Delhi

• Advisers in the Administrative Ministries/Departments

• The Chief Executives of Central Public Sector Enterprises

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit