नई दिल्ली । देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) ने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर्स को 31 मार्च 2022 से पहले पैन -आधार कार्ड को लिंक करने के लिए नोटिस दिया है. वही बैंक ने कहा कि यदि ग्राहक ऐसा नहीं करते, तो उनकी बैंकिंग सेवाएं ठप हो सकती है. एसबीआई ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी.
टवीट में एसबीआई ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को यह सलाह देते हैं कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें. वही बैंक ने बताया कि पैन को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है, यदि ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और स्पेसिफाई ट्रांजैक्शन करने के लिए पेन का इस्तेमाल नहीं किया जा जायेगा . केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए पैन को आधार कार्ड से जोड़ने की समय सीमा को बढ़ाया गया था. अब यह सीमा 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है.
इस तरह करे पैन और आधार को लिंक
- इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बाई तरफ लिंक आधार का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- जहां एक नया पेज ओपन होगा, उस पर आपको पैन आधार और आधार में आपका नाम जैसे लिखा है वैसे भरना है .
- यदि आपके आधार कार्ड में केवल आपके जन्म का साल है, तो आपको आई हैव ओनली ईयर आफ बर्थ इन आधार कार्ड के बॉक्स पर क्लिक करना है.
- कैप्चा कोड डालें और ओटीपी के लिए क्लिक करें.
- लिंक आधार के बटन को क्लिक करें. उसके बाद आपका पैन आधार लिंक हो जाएगा.
बता दें कि आप पेन और आधार को एसएमएस के जरिए भी लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UIDPAN <12-digit Aadhaar><10-digit PAN > टाइप करना है . इस मैसेज को आप 567678 या 56161 पर भेज दे. इसके बाद आपका पेन और आधार लिंक हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!