नई दिल्ली । ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक की तरफ से कई सुविधाएं दी जाती है. बता दें कि पिछले कुछ समय से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का ट्रेंड काफी बड़ा है, परंतु इसी के साथ साइबर ठग भी काफी एक्टिव हो गए हैं. आए दिन हमें खबरें सुनने को मिलती है कि लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए.
ग्राहक इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
त्योहारी सीजन में ज्यादातर लोगों को फ्री गिफ्ट और वाउचर को लेकर उत्साह रहता है, ऐसे में जब भी उन्हें फ्री गिफ्ट का मैसेज आता है तो वह अपना इंटरेस्ट दिखाते हुए, इन पर विश्वास कर लेते हैं. जो ग्राहकों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. इन मैसेज पर क्लिक करने पर ग्राहकों की पूरी कमाई चंद मिनटों में गायब हो जाती है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को समय-समय पर साइबर ठगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया, इस वीडियो में उन्होंने बताया कि एसबीआई कभी भी आपसे बैंक डिटेल, एटीएम और यूपीआई पिन शेयर करने को नहीं कहता. यदि आपके पास ऐसे मैसेज आते हैं तो आप उन्हें डिटेल ना दे. साथ ही ना ही किसी मैसेज पर क्लिक करें.
किसी के साथ शेयर ना करें ये डिटेल
- एसबीआई अपने ग्राहकों से अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल नहीं मांगता.
- अपने इंटरनेट बैंकिंग और ओटीपी नंबर भी कभी किसी के साथ शेयर ना करें
- मोबाइल फोन या मैसेज में आए किसी तरह के लिंक पर क्लिक ना करें.
साइबर ठगों की तरफ से भेजे जाने वाले मैसेजों को पकड़ना आसान होता है क्योंकि इनमें स्पेलिंग मिस्टेक जरूर होती है. ऐसे में आप सभी मैसेजों को ध्यान से पढ़ें. मैसेज फर्जी होने पर साइबर क्राइम की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!