नई दिल्ली । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने कस्टमर को बहुत कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर किया है. एसबीआई ने कहा है कि वह कस्टमर्स को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन उपलब्ध करवाएगा. एसबीआई के इस पर्सनल लोन के लिए कस्टमर्स किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं. मतलब यदि आप रात के समय भी आवेदन करेंगे तो कोई समस्या नहीं आएगी और YONO एप्लिकेशन पर सिर्फ चार क्लिक करते ही आपको लोन मिल जाएगा.
हालांकि इस लोन की सुविधा सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगी. एसबीआई द्वारा तय किए गए कुछ नियमों पर जो ग्राहक खरे उतरते हैं, उनमें से भी जिन ग्राहकों को लोन के लिए चुना जाएगा, उन्हें ही लोन उपलब्ध होगा. इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी लेने के लिए आप बैंक की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं.
एसबीआई ने ट्वीट कर अपने कस्टमर्स को पर्सनल लोन पर दिए जा रहे इस ऑफर के फायदे गिनाए हैं. एसबीआई के पर्सनल लोन के लिए कस्टमर्स को महज 9.60% वार्षिक ब्याज चुकता करना होगा. शून्य प्रोसेसिंग फीस केवल 31 जनवरी 2022 से पहले लोन लेने पर ही लागू होगी.
कैसे पाया जा सकता है यें लोन
यें लोन पाने के लिए आपके पास एसबीआई का YONO एप्लिकेशन होना चाहिए और यदि आप लोन लेने के मानकों पर खरा उतरते हैं तो केवल चार स्टेप फॉलो करके लोन हासिल कर सकते हैं.
1. सबसे पहले ग्राहक को YONO ऐप पर लॉगिन करना है.
2. इसके बाद ग्राहक को ‘Avail Now’ पर टैप करना है.
3. फिर ग्राहक को समय (टेन्योर) और रकम (अमाउंट) भरना है.
4. इसके बाद ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया एक OTP दर्ज करना है. OTP भरने के बाद लोन की रकम कस्टमर के खाते में आ जाएगी.
कैसे देखें, लोन मिलेगा या नहीं
यदि आप यें जानना चाहते हैं कि आप इस लोन को पाने के लिए इलिजिबल है या नहीं तो आप 567676 पर SMS करके भी जान सकते हैं. आपको SMS <PAPL> <space> <SBI account के अंतिम चार नंबर> लिखकर 567676 नंबर पर भेजना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!