SBI, ICICI और HDFC बैंकों ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर वसूली जाएगी फीस

टेक डेस्क | मौजूदा समय में देश में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए न केवल शॉपिंग कर रहे हैं बल्कि रिचार्ज और बिल पेमेंट में भी कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अधिकतर लोग तो क्रेडिट कार्ड से मकान का रेंट भी भरते हैं. पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, Payzapp जैसे कई प्लेटफार्म नें क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना फायदे का सौदा बना दिया है. अब से ऐसा करना आपके लिए काफी महंगा होने वाला है. बता दें कि SBI, ICICI बैंक और BOB ने क्रेडिट कार्ड धारकों को एक बड़ा झटका दिया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

क्रेडिट कार्ड धारकों को बैंको नें दिया बड़ा झटका

कंपनी क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट पर 1% फीस वसूल लेगी, यह नियम 3 मार्च 2023 से लागू कर दिया गया है. अभी तक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इस तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई भी शुल्क वसूल नहीं करता था. इसी वजह से किराएदार पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर आदि जैसे प्लेटफार्म पर रेसिपीएंट ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डिटेल या यूपीआई ऐड्रेस डाल देते थे और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते थे. हालांकि, अब थर्ड पार्टी प्लेटफार्म क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस लेते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से रेंट का 1% प्रोसेसिंग चार्ज वसूलने का ऐलान किया था. बैंक की तरफ से प्रोसेसिंग फीस 20 अक्टूबर 2022 से लागू कर दी गई थी. वही एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए रेंट पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज लग रहा है. कंपनी एसबीआई कार्ड के जरिए किए गए रेंट पेमेंट पर ₹99 और जीएसटी चार्ज कर रही है. एसबीआई की तरफ से यह बदलाव 15 नवंबर 2022 से लागू किया जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit