नई दिल्ली । अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हों सकती है. बता दें कि एसबीआई अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक का मुफ्त इन्श्योरेन्स दें रहा है. एसबीआई की इस सुविधा का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जिनका जन-धन अकाउंट है. एसबीआई जिन ग्राहकों के पास रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड है , उन्हें 2 लाख रुपए तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देता है.
RuPay डेबिट कार्ड का उपयोग करने वालों को मृत्यु बीमा, खरीद सुरक्षा कवर और कई अन्य लाभ मिलते हैं. जन- धन अकाउंट खाताधारक मुफ्त इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं.
जानें कैसे करना है क्लेम
इस योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भारत के बाहर हुई घटना भी कवर होती है. आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा. अदालत के आदेशानुसार लाभार्थी कार्डधारक या कानूनी उत्तराधिकारी के खाते में नॉमिनी बन सकता है.
ट्रांसफर करने का भी होता है ऑप्शन
बेसिक सेविंग अकाउंट को जन- धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी है. जिनके पास जन-धन खाता हैं, उन्हें बैंक से RuPay PMJDY कार्ड मिलता है. 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन- धन अकाउंट पर जारी RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी. 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा.
2014 में हुई थी शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी. ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!