दिल्ली में 10 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने फिर से बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने ट्विटर पर कहा कि चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है. इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. स्कूलों को कक्षा 6 से 12 तक के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया जा रहा है.

SCHOOL

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मौजूदा समय में दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली का AQI 468 दर्ज किया गया. लगभग सभी केंद्रों पर AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. इसके चलते दिल्ली में निर्माण कार्य अगले आदेश तक रोक दिया गया है.

लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से अपने घरों से न निकलें. जो लोग बाहर काम करते हैं उन्हें मास्क का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

जल्द होगी मीटिंग

तापमान में धीरे-धीरे गिरावट, प्रदूषण को रोकने वाली शांत हवाएं और पंजाब और हरियाणा में धान की कटाई के बाद पुआल जलाने की घटनाओं में वृद्धि के कारण पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की तुरंत बैठक बुलाने के लिए पत्र लिखा है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

अभी ऐसी है स्थिति

अशोक विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 दर्ज किया गया है. द्वारका, शाहदरा और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में भी हालात बेहद खराब हैं. आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर खतरनाक से कई गुना ज्यादा है. पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, यह एक श्वसन आपातकाल है, जो आने वाले दिनों में और भी खतरनाक हो सकता है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit