दिल्ली की बसों में इन लोगों को मिलता है फ्री सफर का लाभ, जानिए मुफ्त यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन हजारों लोगों DTC की बसों में सफर करते हैं. दिल्ली की इन सरकारी बसों जहां महिलाएं गुलाबी पास पर फ्री सफर का लाभ उठा रही है तो वहीं, स्टूडेंट्स को भी अलग- अलग कैटेगरी के तहत मासिक पास के जरिए किराए में छूट का लाभ मिलता है. वहीं, दिव्यांगजनों को भी इन बसों में फ्री सफर का लाभ मिल रहा है.

dtc driver job 2021

स्टूडेंट्स को मिलती हैं ये सुविधा

DTC द्वारा दिल्ली के अलग- अलग कालेजों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को बस पास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. बस पास बनवाने वाले स्टूडेंट्स से 100 रूपए प्रति महीना के हिसाब से शुल्क वसूल किया जाता है. यदि आप तीन महीने का पास बनवाते हैं तो आपको 300 रूपए देने होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

वहीं, सभी रूट्स के लिए बनने वाले स्पेशल पास के लिए प्रति महीना 150 रूपए खर्च करने होंगे. इसी तरह पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिक और अन्य कैटेगरी के लोगों को भी बस पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. महिलाओं को गुलाबी पास पर डीटीसी की बसों में फ्री सफर का लाभ मिल रहा है.

दिव्यांगजन (Ortho) (FP) सभी रूट एसी/नॉन एसी सिटी बसेंया यात्रा मुफ्त रहेगी
दिव्यांगजन (Blind) (FP) सभी मार्गों पर एसी/नॉन एसी सिटी एवं एनसीआर बसें (ऐसे यात्री के साथ एक अटेंडेट रह सकता है और उसका आधा किराया लगेगा) यात्रा मुफ्त रहेगी
दिव्यांगजन (मूक एवं बधिर) सभी मार्गों पर केवल एसी/नॉन एसी सिटी बसें यात्रा मुफ्त रहेगी
दिव्यांगजन (Mental Illness) सभी मार्गों पर एसी/नॉन एसी सिटी बसें (ऐसे यात्री के साथ एक अटेंडेट रह सकता है और उसका आधा किराया लगेगा। यात्रा मुफ्त रहेगी
स्वतंत्रता सेनानी (एक साल के लिए पास बनाना होगा) यात्रा मुफ्त रहेगी
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (एक वर्ष के लिए) यात्रा मुफ्त रहेगी
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को नॉन-एसी बस पास (छह महीने के लिए) यात्रा मुफ्त रहेगी
युद्ध विधवाएं और उनके बच्चे (छह महीने के लिए) यात्रा मुफ्त रहेगी
एमएलए/एमपी अटेंडेंट पास एसी/नॉन-एसी (एक वर्ष के लिए) यात्रा मुफ्त रहेगी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit