Seema Sachin Case: सीमा हैदर का सामने आया पाकिस्तान के प्रति प्रेम, पूरे मामले में आज की पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली | पाकिस्तान से अपने प्यार की तलाश में भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन की प्रेम कहानी में जासूसी का एंगल की जांच जारी है. सीमा हैदर को एटीएस ने ग्रेटर नोएडा स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया है. पुलिस सीमा हैदर के साथ उसके चार बच्चों और सचिन को भी ले गई है. गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

Seema Haidar

अब खबरें सामने आ रही है कि जो सीमा हैदर पाकिस्तान के खिलाफ जहर उगल रही थी और वहां पर महिलाओं की स्थिति अच्छी न होने की बात कह रही थी. अब पाकिस्तान के प्रति उसका प्रेम जागने लगा हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वतन वापसी की आशंका को देखते हुए सीमा हैदर ने पाकिस्तान पर फिर से फूल बरसाने आरंभ कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सीमा ने कही थी ये बात

सीमा हैदर ने अब कहा है कि पाकिस्तान के शहरों में भी लड़कियों को आजादी है. वह घूम सकती है और फैशन कर सकती है लेकिन जहां से मैं आती हूं, वहां अभी भी महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है. सीमा ने पहले कहा था कि पूरे पाकिस्तान में महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. महिलाएं बंधन में रहती हैं. जबकि भारत में ऐसा नहीं है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सीमा हैदर अब देती है ये बयान

मनोचिकित्सकों के मुताबिक, सीमा को अब लगने लगा है कि भविष्य में उसे पाकिस्तान जाना पड़ सकता है. ऐसे में वह जानबूझकर पाकिस्तान और वहां के लोगों के बारे में अच्छी बातें बोल रही होगी. सीमा खुलेआम सचिन के प्यार के लिए भारत में रहने की बात करती हैं लेकिन, पाकिस्तान के बारे में दबे मन से सोची- समझी टिप्पणियाँ करती हैं. सवाल पूछने पर अब वह किसी वकील से बात करने को कहती है.

सचिन के रिश्तेदारों से होगी पूछताछ

यह बात भी सामने आई है कि सचिन की बुलंदशहर में रहने वाली बुआ और उनके बेटों समेत अन्य रिश्तेदारों के पास आधार कार्ड और शादी समेत सारी जानकारी थी. एजेंसियां ​​ऐसे बिंदु पर जांच कर रही हैं. सीमा का संपर्क सचिन की बुआ के बेटे से था. एजेंसियां ​​आने वाले दिनों में सचिन के कई रिश्तेदारों से पूछताछ कर सकती हैं. उनसे सचिन और सीमा के रिश्ते के बारे में पूछताछ की जाएगी. ट्रैवल एजेंट से नेपाल में रहने के दौरान भारतीयों से पैसे भेजने और संपर्क करने के बारे में पूछा जाएगा. सभी से अलग- अलग पूछताछ कर उनके बयानों का मिलान किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit