नई दिल्ली | पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के वकील मोमिन के जरिए सीमा हैदर, प्रेमी सचिन और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह को कुल 11 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. इसमें सीमा और सचिन को 3- 3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है, जबकि वकील एपी सिंह को 5 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है. तीनों को 3 अलग- अलग अवमानना नोटिस भेजे गए हैं.
नोटिस की ये हैं मुख्य बातें
वकील एपी सिंह : इनसे पूछा गया कि वे किस आधार पर सचिन और सीमा को पति- पत्नी बता रहे हैं, जबकि सीमा का न तो पहले तलाक हुआ है और न ही उन्होंने कोई कानूनी विवाह किया है. एपी सिंह को 30 दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का समय दिया गया है. अन्यथा, 5 करोड़ रुपए के कानूनी नोटिस के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ी जाएगी.
सीमा हैदर : पूछा गया कि जब उनका पहले गुलाम हैदर से तलाक नहीं हुआ था और न ही उन्होंने किसी कोर्ट में कोई याचिका दायर की थी तो फिर गुलाम हैदर के गुलाम हैदर होने के बावजूद वह अपनी मांग में सचिन के नाम का सिन्दूर कैसे लगा सकती हैं. वह अवैध रूप से भारत आकर भी अवैध काम कर रही है. यहां तक कि 4 नाबालिग बच्चों का भी जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है.
सचिन : नोटिस में बताया गया है कि उसकी शह पर सीमा अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आई है. वह किस आधार पर उसे अपनी पत्नी कहता है. वह बच्चों से खुद को पापा कहलवा रहा है और उसका धर्म परिवर्तन क्यों कराया गया. यहां वह उसे असामाजिक तरीके से अपने साथ रख रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!