सीमा हैदर ने PM मोदी, योगी- शाह और भागवत को भेजी राखी; वीडियो जारी कर कही दिल छू लेने वाली बात

नई दिल्ली | पाकिस्तान के कराची से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को राखी भेजी है. सीमा हैदर ने पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को एक वीडियो भेजकर भी शेयर किया है.

Seema Haider Sachin Case

वीडियो में वह बता रही हैं कि उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वकील एपी सिंह को राखी भेजी है. साथ ही, सीमा हैदर जय श्री राम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रही है. शनिवार को सीमा हैदर ने भी हरियाली तीज का व्रत रखा. सीमा ने अपने पति सचिन मीना की लंबी उम्र की कामना की.

फिल्म का गाना हुआ रिलीज

आपको बता दें कि हाल ही में सीमा हैदर ‘कराची टू नोएडा‘ नाम की फिल्म में नजर आएंगी. जिसका थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हम’ रिलीज हो गया है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी सामने आए हैं. उसके बावजूद, गाना रिलीज किया गया है. फिल्म को लेकर बवाल भी मचा हुआ है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

जानें कौन हैं सीमा हैदर

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध की रहने वाली सीमा हैदर पहले से शादीशुदा है. इंटरनेट पर गेम खेलने के दौरान उनकी मुलाकात सचिन से हुई. जिसके बाद, दोनों करीब आ गए और फिर सीमा अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान की सीमा पार कर नेपाल के रास्ते बस से भारत पहुंची और ग्रेटर नोएडा के सचिन के साथ रहने लगी. तभी तो वह सुर्खियों में है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit