NDA के लिए 4 जून तक भेजें अपने आवेदन, 12वीं में पढ़ रहे छात्र भी करें अप्लाई

चंडीगढ़ | यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की तरफ से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया के तहत, 404 पद भरे जाएंगे. इसके लिए 4 जून तक आवेदन किया जा सकता है. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा. एनडीए आर्मी विंग के लिए 12वीं पास उम्मीदवार, एनडीए के एयर फोर्स व नेवलविंग के लिए और इंडियन नेवल एकेडमी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Indian Navy Jobs

सबसे पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन

वर्तमान में 12वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. यदि यह स्टूडेंट्स एसएसबी इंटरव्यू क्वालिफाई कर लेते हैं. अगर 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाते, तो उन्हें 24 जून 2025 तक जरूरी डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी के साथ जमा करवाने होंगे. उम्मीदवारों को सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. यदि कोई अपने आवेदन में बदलाव करना चाहता है, तो 5 जून से लेकर 11 जून तक कर सकता है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इस प्रक्रिया में एनडीए के 154वें कोर्स के लिए भर्ती होगी और यह 1 सितंबर से शुरू होगा. वहीं, इंडियन नेवल एकेडमी के 116वें कोर्स के लिए भर्ती होगी जोकि 2 जुलाई 2025 से शुरू होगा. एनडीए में आर्मी के 208, नेवी के 42 और एयरफोर्स में फ्लाइंग के 92, ग्राउंड ड्यूटी टेक्नीकल के 18 और नॉन टेक्नीकल के 10 पद भरे जाएंगे. इसमें महिलाओं के लिए 22 पद रिजर्व किए गए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit