दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, 10 दिन तक इन रूटों पर प्रभावित रहेगी सेवाएं

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन माने जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आई है. यदि आप भी रोजाना मेट्रो के जरिए आवागमन करते हैं, तो इस खबर को आखिर तक पढ़े. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जानकारी साझा की है कि आने वाले 10 दिनों तक कुछ हिस्सों में दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहेगी.

Delhi Metro

DMRC ने दी जानकारी

DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा है कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली जाने वाली मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. अभी तक इस हिस्से में मेट्रो सुबह 06.18 से लेकर रात 12.14 बजे तक संचालित होती थी लेकिन इन दस दिनों तक यहां सुबह 07.07 बजे से लेकर रात 10.45 बजे तक मेट्रो का संचालन रहेगा. ये टाइम 17- 18 दिसंबर की दरमियानी रात से लेकर 28- 29 दिसंबर की दरमियानी रात तक लागू रहेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के स्कूलों में 20 दिसंबर तक भरे जाएंगे एडमिशन फॉर्म, 17 जनवरी को जारी होगी पहली लिस्ट

इस जानकारी में आगे बताया गया है कि समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर- 18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे. हालांकि, जहांगीरपुरी- मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. DMRC ने दूसरी पोस्ट में बताया है कि केशवपुरम से रिठाला की ओर जाने वाली रेड लाइन (लाइन- 1) पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात से 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का पंजाबी बाग फ्लाईओवर खुलने को तैयार, 18 किलोमीटर रोड हो जाएगा सिग्नल फ्री

इस रूट पर भी समय में बदलाव

मिलेनियम सिटी सेंटर से गुरुग्राम की ओर जाने वाली मेट्रो के समय में भी बदलाव किया गया है. अब तक रात 11 बजे तक संचालित होने वाली ट्रेन कुछ दिन के लिए रात में केवल साढ़े 9 बजे तक ही संचालित होगी. इस रूट पर सुबह की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit