नई दिल्ली, Truecaller | मोबाइल नंबरों की पहचान करने वाले लोकप्रिय एप Truecaller ने कॉल रिकॉर्डिंग सेवा को बंद करने का ऐलान किया है. अब आप 11 मई से Truecaller ऐप के जरिए कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे. Truecaller ने गूगल की नई पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया है. Google ने 11 मई से एपीआई को एक्सेस करना बंद करने की बात कही है और सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप रिकॉर्डिंग के लिए एक ही एपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.
गूगल के इस एक्शन के बाद ट्रूकॉलर ने कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को अपने ऐप से हटाने की बात कही गई है. Truecaller की ओर से कहा गया है कि Google की नई डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी के मुताबिक अब हम कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं दे पाएंगे. Truecaller का कहना है कि उसने यूजर्स की डिमांड के आधार पर सभी Android स्मार्टफोन्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग की शुरुआत की है. Truecaller पर कॉल रिकॉर्डिंग सभी के लिए मुफ्त थी.
क्या है कारण
दरअसल सर्च की दुनिया का बादशाह गूगल अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है. इस बदलाव के बाद थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स बंद हो जाएंगे. Google ने कहा है कि नई नीति के तहत ऐप डेवलपर्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई की सुविधा नहीं मिलेगी. इस फीचर के बंद होते ही ऐप रिकॉर्डिंग का काम नहीं कर पाएगा.
नई नीति के तहत Google Play Store पर कॉल रिकॉर्डिंग ऐप बेकार हो जाएगा. आप एंड्रॉइड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इस फीचर के बंद होने के बाद ट्रूकॉलर, ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर, क्यूब एसीआर समेत सभी रिकॉर्डिंग एप काम नहीं करेंगे. यह नीति इसी साल 11 मई से लागू की जा रही है.
पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई
ऐसा नहीं है कि Google पहली बार ऐसा कदम उठाने जा रहा है. इससे पहले भी प्राइवेसी और सिक्योरिटी की बात करें तो गूगल ने एंड्रॉइड 10 के साथ कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को हटा दिया था. एंड्रॉइड 11 के साथ एक्सेसिबिलिटी एपीआई फीचर आया था. इस सुविधा का उपयोग करते हुए डेवलपर्स ने कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को फिर से लॉन्च किया.
इनके लिए नहीं बंद होगी सुविधा
अगर आपके एंड्रॉइड फोन में डिफ़ॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा है तो आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. गूगल का कहना है कि प्री-लोडेड कॉल रिकॉर्डिंग ऐप या फीचर के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई परमिशन की जरूरत नहीं है. Google Pixel, Samsung, OnePlus और Xiaomi स्मार्टफोन में डिफ़ॉल्ट रूप से यह सुविधा होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!