नई दिल्ली | ‘नारी तू नारायणी, इस जग का आधार’ इस कहावत को आज की महिलाएं अपनी विशेष काबिलियत की बदौलत चरितार्थ कर रही है. पिछले साल सेना में पहली बार महिलाओं को चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं मिलने की शुरुआत हुई थी और अब इस साल की शुरुआत में भारतीय सेना को पहली महिला सूबेदार मिल गई है.
चैंपियन ट्रैप शूटर है महिला सूबेदार
चैंपियन ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक (Preeti Rajak) का प्रमोशन हुआ है और इस तरह सूबेदार का पद हासिल करने वाली वो पहली महिला अधिकारी बन गई है. दिसंबर 2022 में भारतीय सेना की सैन्य पुलिस कोर में शामिल हुई प्रीति फिलहाल ओलंपिक में निशानेबाजी की तैयारियों में जुटी हुई है.
सूबेदार के पद पर आउट ऑफ टर्न पदोन्नति
चीन में आयोजित हुए एशियन गेम्स में ट्रैप महिला स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली प्रीति रजक देश की पहली महिला हवलदार बनने का गौरव भी हासिल कर चुकी हैं. सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रीति के असाधारण प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सूबेदार के पद पर आउट ऑफ टर्न पदोन्नति दी गई है. यह फैसला उनकी योग्यता का सम्मान है.
AMU में हो रही ओलंपिक की तैयारियां
सूबेदार प्रीति रजक ट्रैप महिला स्पर्धा में वर्तमान में पूरे भारत में छठी रैंकिंग पर काबिज हैं. पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारियों के सिलसिले में प्रीति आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU) में प्रशिक्षण ले रही हैं. सेना ने प्रीति की उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरित करने वाला बताया और कहा कि उन्हें देखकर और भी महिलाएं भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए खुद को तैयार करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!