महंगाई से मिली थोड़ी राहत, सस्ता हुआ धारा सरसों और रिफाइंड ऑयल

नई दिल्ली | गौरतलब है बढ़ती महंगाई ने लोगों की जेब को खाली कर दिया है. लेकिन अब इस बढ़ती महंगाई से लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, खाने का तेल बेचने वाले ब्रांड धारा अपने सरसों और रिफाइंड ऑयल की कीमत 15 रुपए सस्ता करने वाली है. यह मदद डेयरी की कंपनी है. जिसने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल के दाम घटाने का ऐलान किया है. वहीं, गुरुवार को ब्रांडेड एडिबल ऑयल मैन्युफैक्चर्स ने पाम, सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की गई थी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

sarso ka tel

बाजार में जल्द पहुंचेंगे कम कीमतों वाले तेल

मदर डेयरी के अनुसार, धारा ब्रांड के तहत सभी कैटेगरी के तेलों के दाम 15 रुपए तक कम किए जा रहे हैं. ये कटौती MRP पर होगी. इनके दाम कम होने के पीछे सरकार की कोशिशों, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के घटते असर और घरेलू स्तर पर सनफ्लावर ऑयल का पर्याप्त होना है. जानकारी के अनुसार घटी हुई कीमतों वाले सरसों तेल के पैकेट जल्द ही बाजार में पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कौन- कौन से ऑयल हुए सस्ते

  • पाम ऑयल के दामों की बात करें तो इसमें 7-8 रुपए प्रति लीटर तक गिरावट आई हैं, सनफ्लावर और सरसों तेल के दाम में 10-15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी आई है और सोयाबीन ऑयल 5 रुपए लीटर तक सस्ता हुआ है.
  • वहीं, तेल को बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी अडाणी विल्मर अपने फॉर्चुन ब्रांड के करीब सभी कैटेगरी के तेलों की कीमत घटाने जा रही है. बाजार ट्रेंड को देखते हुए एमआरपी में कटौती वाली पैकिंग अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएगी.
  • फ्रीडम सनफ्लावर ऑयल की बात करें तो इसके एक लीटर पाउच की कीमत 15 रुपए घटाकर 220 रुपए कर दी थी. इस हफ्ते कंपनी इसके दाम में 20 रुपए प्रति लीटर की कटौती और करने जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit