नई दिल्ली | साल का आखिरी महीना यानि दिसंबर शुरू होने में केवल आज का ही दिन शेष रह गया है. कल यानि 1 दिसंबर से कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े इसलिए इन नियमों को पहले ही जान लेना आपके लिए बेहतर होगा. ट्रेनों के समय में बदलाव से लेकर लाइक सर्टिफिकेट तक बहुत से नियमों में एक दिसंबर से बदलाव होगा.
लाइफ सर्टिफिकेट की आखिरी तारीख
सरकार से पेंशन लेने वाले लोगों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने की 30 नवंबर यानि आज आखिरी तारीख है. अगर आपने अभी तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाए हैं तो तुरंत प्रभाव से बैंक ब्रांच या फिर ऑनलाइन तरीके से इस काम को पूरा करें अन्यथा, आपकी पेंशन रूक सकती है.
CNG- PNG और LPG की कीमतों में बदलाव
बता दें कि सरकार की ओर से हर महीने की पहली तारीख को सीएनजी, एलपीजी और पीएनजी गैस की नई कीमतें जारी की जाती है. हालांकि, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई है लेकिन पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल मार्केट में गैस की कीमतों में वृद्धि होने की वजह से CNG- PNG के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि 1 दिसंबर को सरकार की तरफ से कुछ राहत भरी खबर सुनने को मिलें.
ट्रेनों के समय में बदलाव
रेलवे द्वारा दिसंबर के महीने में ठंड और कोहरे को देखते हुए बहुत सी ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाता है. वहीं, बहुत सी ट्रेनों को फरवरी- मार्च तक रद्द कर दिया गया है जो कल यानि 1 दिसंबर से लागू हो रहा है. रेलवे द्वारा इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है. ऐसे में यदि आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो एक बार रद्द ट्रेनों की सूची चेक करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!