वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली में 7 अक्टूबर से चलेगा विशेष अभियान, उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना

नई दिल्ली | राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए राजधानी के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एंटी डस्ट कैंपेन के 14 नियमों की जानकारी दी है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए 14 नियमों का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि वह लोग जो निर्माण कार्य करवा रहा है, तो उन्हें इन 14 नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

India Gate Smog

7 अक्टूबर से चलेगा विशेष कैंपेन

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के तीन फैक्टर हैं- पहला डस्ट पॉल्यूशन, दूसरा व्हीकल पॉल्यूशन और तीसरा बायोमास पॉल्यूशन. वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा 7 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विशेष कैंपेन का आयोजन किया जाएगा. इस एंटी डस्ट कैंपेन के तहत, 14 रूल्स को फॉलो करना पड़ेगा. जो इन नियमों का उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ उनकी टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

‘आप’ सरकार कर रही है बेहतर काम

गोपाल राय ने बताया कि नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा साइट्स पर एंटी स्मॉग गन नहीं लगाने पर भी कंपनियों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. हर साल दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पर्यावरण मंत्रियों और कृषि मंत्रियों की मीटिंग होती थी, लेकिन अबकी बार यह नहीं हो पाई है. हम चाहते हैं इस मीटिंग को तुरंत करवाया जाए.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

उन्होंने पंजाब की आप सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरुप पंजाब में 50% कम पराली जली है. बीजेपी कि केंद्र सरकार को भी पर्यावरण के मुद्दे पर मीटिंग बुलाई जानी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit